Sushma Swaraj says we will help Indians even if they are stuck on Mars | वनइंडिया हिंदी

2017-06-08 4

EAM Sushma Swaraj was at her wittiest best on Twitter on Thursday, when responding to a tweet in which a man said he was stuck on Mars then Sushma said the Indian embassy will help any of its countrymen even if they are located on a different planet.
सुषमा स्वराज से अक्सर लोग ट्विटर पर मदद की गुहार लगाते है और सुषमा भी उनकी मदद को हमेशा तैयार रहती है| इसी बीच एक व्यक्ति को मस्ती सूझी और उन्होंने सुषमा से अपील कर दी कि वह मंगल पर फंस गए हैं, फिर क्या सुषमा को उनका मजाक समझते देर नहीं लगी और उन्होंने भी चुटकी लेते हुए कहा कि अगर आप मंगल पर भी हैं तब भी भारतीय दूतावास आपकी मदद के लिए तैयार है।